मथुरा. इन दिनों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य काफी ट्रेंड में हैं, जिसके पीछे की वजह उनकी वायरल वीडियो हैं. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य बिग बोस में भी नजर आए थे. जिसके बाद वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए थे. वहीं हाल ही में वह मथुरा के फेमस संत प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां वह संत प्रेमानंद के सामने घुटनों पर बैठे हुए है और प्रेमानंद महाराज ने उन्हें ऐसी सलाह दे डाली जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.
संत प्रेमानंद महाराज ने अनिरुद्धाचार्य ने एक ऐसी सलाह दी जिसे सुनकर आप भी कहेंगे बात तो सही है. प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘ध्यान रखें कि आप कभी भी किसी मां-बहन को उस नजर से न देखें जो हमारे धर्म के विरुद्ध हो.’ प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि जब आप भागवत में बैठते हैं, तो भागवत के गुरु भगवान श्री कृष्ण हैं, वे सुखदेव जी हैं, वे भगवान व्यास देव जी हैं, वे विभिन्न अवतार हैं. उन्हें धारण करें और उन्हें प्रणाम करें और कहें… हे हरि, सभी आपके ही रूप हैं. प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच की बातचीत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रातभर जागती रही युवती… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची प्रेमानंद महाराज के आश्रम, संत से मिलते ही जो हुआ…
https://youtube.com/shorts/MkwLt1bnPAs?si=6dPA6n7OWnAEaM92
संत प्रेमानंद महाराज हर घर में सुने जाते हैं लोग दूर-दूर से उनसे मिलने पहुंचते हैं. बड़े से बड़ा नेता हो या अभिनेता चाहे क्रिकेटर, हर एक प्रेमानंद महाराज के पास अपनी समस्याओं का समाधान लेने जा चुका है. प्रेमानंद महाराज हर किसी को सलाह देते हैं कि कीसी पराई स्त्री, किसी की मां-बहन को गलत नजर से ना देखें अगर ऐसा करते हैं तो आपका नाश निश्चित है जिसे कोई नहीं रोक सकता. महाराज जी अपने सभी भक्तों को राधा नाम का जाप करने की सलाह देते हैं. वहीं प्रेमानंद महाराज से मिलकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी काफी खुश दिखे.
Tags: Mathura news, Premanand Maharaj, UP news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 21:17 IST