नई दिल्ली. किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना अपने देश के लिए खेलना होता है. भारत जैसे देश में तो करोड़ों क्रिकेटरों में किसी एक का यह सपना पूरा होता है. पाकिस्तान जैसे देश में भी नेशनल टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. इसके बावजूद कई क्रिकेटर अपने इस सपने को ही बेच देते हैं. जी हां, भारत समेत दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग की या कहें कि पैसे के लिए अपना देश बेच दिया. उन्होंने मैच हारने के लिए पैसे लिए और अपने देश को नीचा दिखाया.
मौजूदा समय में दुनिया में 30 से ज्यादा ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन पर कभी ना कभी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक दुनिया के पहले क्रिकेटर थे, जिन पर मैच फिक्सिंग का आरोप साबित हुआ और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा. सलीम मलिक पर सिर्फ बैन ही नहीं लगा, बल्कि उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. पाकिस्तान के ही अता उर रहमान पर मैच फिक्सिंग के लिए आजीवन बैन लगा.
IPL 2025: अफ्रीकी बैटर को मिल सकते हैं 23 करोड़, कमिंस का रिकॉर्ड खतरे में, अभिषेक-नीतीश और ट्रैविस हेड…
अजहर-जडेजा-मनोज प्रभाकर…
भारतीय क्रिकेटरों पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई. साल 2000 में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने दावा किया कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन्हें बुकी से मिलवाया और मैच फिक्स करने का ऑफर किया. मैच फिक्सिंग के इन आरोपों से क्रिकेट वर्ल्ड हिल गया. जांच के बाद बीसीसीआई ने कप्तान रहे अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, अजय शर्मा पर आजीवन बैन लगा और मनोज प्रभाकर को 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया. हालांकि, कोर्ट ने इन चारों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया.
क्रोन्ये के खुलासे से मचा बवाल
हैंसी क्रोन्ये के खुलासे ने सिर्फ भारतीय क्रिकेट को नहीं डसा. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आए. हैंसी क्रोन्ये तो आजीवन प्रतिबंधित किए ही गए. हर्शेल गिब्स, हेनरी विलियम्स पर भी छह-छह महीने का बैन लगा. केन्या के मॉरिस ओडुम्बे और वेस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स पर भी अलग-अलग मामलों में क्रमश: 5 और 3 साल के लिए प्रतिबंधित किए गए.
2010 में आया सबसे बड़ा तूफान
साल 2010 में फिक्सिंग का बड़ा तूफान आया, जब स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्ताान सलमान बट पैसे के बदले अपना खेल बेचते नजर आए. हालांकि, यह मैच फिक्सिंग की बजाय स्पॉट फिक्सिंग का मामला ज्यादा था. पाकिस्तान के इन क्रिकेटरों पर इंग्लैंड में केस चला और सजा भी हुई. सलमान बट को 30 महीने, आसिफ को 12 महीने और आमिर को 6 महीने की जेल हुई.
IPL 2025: मयंक यादव होंगे रीटेन, पर कप्तान की छुट्टी तय! केएल राहुल इस बार… पूरन को मिल सकते हैं सबसे ज्यादा पैसे
दानिश कनेरिया पर आजीवन बैन
यूट्यूब पर खूब एक्टिव रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी आजीवन प्रतिबंधित हैं. कनेरिया ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग की थी. पाकिस्तान के उमर अकमल, शर्जील खान, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल, शरीफ उल हक, न्यूजीलैंड के ल्यू विंसेट, पाकिस्तान के लोनावाबो सोत्सोबे, अलवीरो पीटरसन भी फिक्सिंग के अलग-अलग मामलों में प्रतिबंध झेल चुके हैं.
Tags: Ajay jadeja, Match fixing, Mohammad amir, Mohammad azharuddin
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 07:55 IST