12.1 C
Munich
Sunday, March 30, 2025

उसके साथ बहुत बुरा हुआ, मैदान पर कदम रखते हूटिंग हो जाती थी शुरू

Must read


Last Updated:

हार्दिक पंड्या को पिछले आईपीएल सीजन में दर्शकों की ओर से खूब हूटिंग की गई. ग्राउंड पर जब भी वो उतरते थे, तब दर्शक उनकी खूब हूटिंग करते थे. मार्क बाउचर का कहना है कि पंड्या के साथ पिछले सीजन जो हुआ वो नहीं होना…और पढ़ें

हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे मार्क बाउचर.

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल के पिछले सीजन में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. इस ऑलराउंडर ने मुश्किल दौर से निकलकर शानदार वापसी की है. अब वह आईपीएल के आगामी सीजन में फिर से चमकने को तैयार हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक टीम को चैंपियन बनाने को तैयार हैं. टीम के पूर्व कोच मार्क बाउचर का मानना ​​है कि आईपीएल के पिछले सत्र में मुश्किल दौर से गुजरने के बाद हार्दिक पंड्या अधिक मजबूत खिलाड़ी बने हैं. और इस टूर्नामेंट के शनिवार से शुरू होने वाले नए सत्र में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे.

मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया था. मुंबई के समर्थकों को यह फैसला नागवार गुजरा और उन्होंने प्रत्येक मैच में हार्दिक को अपने निशाने पर रखा. परिणाम भी मुंबई इंडियंस के अनुकूल नहीं रहे और उसकी टीम अंतिम स्थान पर रही. इसके बाद हालांकि चीजें तेजी से बदली और हार्दिक ने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब वह क्रिकेट प्रेमियों के चहेते बन गए हैं. हार्दिक को जब पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया तब बाउचर उसके मुख्य कोच थे.

न सचिन तेंदुलकर… न विराट कोहली, ये है सबसे अमीर क्रिकेटर, मास्टर ब्लास्टर से 6 गुना ज्यादा है नेटवर्थ

कौन है वो युवा… जिसने 22 की उम्र में तोड़ा बाबर आजम की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड, 96 गेंदों पर टीम ने चेज किए 205 रन

बाउचर ने ‘जिओ स्टार एक्सपर्ट’ में कहा, ‘पिछला सत्र वास्तव में उसके लिए बेहद मुश्किल रहा. वह जब भी मैदान पर कदम रखता दर्शक उसकी हूटिंग करने लग जाते. उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था. वह 100 प्रतिशत सम्मान का हकदार था. कोई भी क्रिकेटर नहीं चाहता कि उसके साथ इस तरह का व्यवहार हो लेकिन वह बेहद मजबूत इंसान है. उसने इन सब चीजों को पीछे छोड़कर सफलता हासिल की और अब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.’

भारत और मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी हार्दिक की जमकर प्रशंसा की और कहा कि खुद पर भरोसा और सकारात्मक रवैया उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है. हरभजन ने कहा, ‘वह बहुत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है. उसका रवैया बेहद सकारात्मक है. उसे इस बात पर बहुत भरोसा है कि वह कुछ भी कर सकता है. यह ऐसी चीज है जो उसे अन्य से अलग बनाती है. यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि वह पिछले साल के मुश्किल दौर से आगे निकलने में सफल रहा. इस साल वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा. सभी खराब चीजें अतीत की बातें हैं. यह उसके लिए एक नया साल है.’

homecricket

उसके साथ बहुत बुरा हुआ, मैदान पर कदम रखते हूटिंग हो जाती थी शुरू



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article