4.8 C
Munich
Saturday, November 23, 2024

इस फिल्म के बन चुके हैं आठ रीमेक, सारे रहे ब्लॉकबस्टर, 2024 वाली फिल्म ने तो तीन दिन में कमाए 100 करोड़

Must read


इस फिल्म के बन चुके हैं 8 रीमेक, सारे रहे ब्लॉकबस्टर


नई दिल्ली:

8 Remakes of This Film Have Been Made All Were Blockbusters: एक फॉर्मूला हिट होता नहीं है कि बॉलीवुड में उस पर बेस्ड मूवी बनाने के लिए मेकर्स टूट पड़ते हैं. ऐसा ही एक फॉर्मूला इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये फॉर्मूला पहले एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रह चुका है. वो भी एक भाषा में नहीं. बल्कि अलग अलग भाषाओं में. सिर्फ फॉर्मूला ही क्यों भाई ये तो पूरी एक फिल्म है जिसे बार बार रीमेक किया गया और हर बार हर नया रीमेक ब्लॉकबस्टर ही साबित हुआ. अकेले बॉलीवुड में ही ये मूवी तीन बार रीमेक हो चुकी है. ताजा ताजा रीमेक तीन ही दिन में सौ करोड़ से ज्यादा कमा चुका है. अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं.  

1993-2024, One of the Most Remaked Indian Film !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

आठ बार बने रीमेक

हम बात कर रहे हैं मूवी भूल भुलैया की. बॉलीवुड में बनी पहली भूल भुलैया मूवी ही रीमेक मूवी थी. जिस के बाद में भूल भुलैया टू और भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुए. सबसे पहले साइक्लोजिकल हॉरर मूवी साल 1993 में मलयालम भाषा में बनी थी. जिसका नाम था मणिचित्राथजू. ये फिल्म बहुत पसंद की गई. जिसे फिर अलग अलग भाषाओं में रीमेक किया गया. साल 2004 में कन्नड़ भाषा में इसे अपथमित्रा नाम से बनाया गया. साल 2005 में इसका तमिल रीमेक बना. जिसका नाम था चंद्रमुखी. साल 2005 में मूवी को बंगाली में बनाया गया. जिसे नाम दिय गया राजमोहोल और साल 2007 में बॉलीवुड में ये मूवी बनी जिस का नाम था भूल भुलैया.

मूवी का कलेक्शन

इस फिल्म का पार्ट टू साल 2022 में आया और अब पार्ट थ्री रिलीज हो चुका है. Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 17.50 करोड़ की कमाई की. जिस के बाद फिल्म की कमाई अब 123.50 करोड़ रु. हो चुकी है. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डीमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की इस फिल्म को विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article