8.7 C
Munich
Monday, September 16, 2024

श्रेयस- पडिक्कल की फिफ्टी बेकार, अकेले गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर पलट दिया मैच

Must read


नई दिल्ली. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराकर दलीप ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की ओर से रखे गए 233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इंडिया सी की इस जीत में मानव सुतार की अहम भूमिका रही. जिन्होंने दूसरी पारी में इंडिया डी के 7 बल्लेबाजों को अकेले पवेलियन भेज दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर सुतार ने 19. 1 ओवर में 7 ओवर मेडन डालते हुए 49 रन देकर सात विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट चटकाया था. सुतार ने देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल और श्रीकर भरत जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया डी ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया सी ने पहली पारी में 168 रन बनाए. इंडिया सी को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली. इसके बाद इंडिया डी (IND C vs  IND D) ने दूसरी पारी में 236 रन बनाए. इस तरह इंडिया सी के सामने 233 का लक्ष्य था. इंडिया सी की ओर से दूसरी पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 54 रन बनाए जबकि देवदत्त पडिक्कल 70 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. रिकी भुई ने 44 रन बनाए. पहली पारी में 86 रन बनाने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 28 रन का योगदान दिया.

रुतुराज ने 46 गेंदों पर 46 रन बनाए
इंडिया सी की ओर से दूसरी पारी में कप्तान गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 46 रन बनाए वहीं आर्यन जुयाल ने 47 रन का योगदान दिया. रजत पाटीदार 44 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 63 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए वहीं मानव सुतार ने 43 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए. ओपनर साई सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में इंडिया डी के लिए सारांश जैन ने 4 विकेट चटकाए. इस जीत से रुतुराज एंड कंपनी ने 6 अंक अर्जित किए. मानव सुतारा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article