15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

मैनपुरी वाले आश्रम में है 'भोले बाबा', अनुयायी कह रहे यही बात फ‍िर पुलिस क्‍यों कर रही इनकार?

Must read


मैनपुरीः उत्तर प्रदेश में हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से हड़कंप मचा हुआ. जिस बाबा के सत्संग के कार्यकर्म में यह हादसा हुआ. वह भगदड़ के बाद से गायब है. पुलिस की कई टीमें उसे तलाश करने में जुटी हुई हैं. बाबा का आश्रम मैनपुरी में है. उनके अनुयायियों का भी यही कहना है कि भोले बाबा मैनपुरी वाले आश्रम में है. लेकिन पुलिस ने छानबीन करने के बाद बाबा के आश्रम में होने से इनकार किया है.

बाबा विश्व हरि नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ हुई. हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से बाबा फरार है. सूत्रों के हवाले खबर है कि भोले बाबा का जनपद मैनपुरी के कस्बा बिछवा में निजी प्रवास राम कुटीर आश्रम है. अनुयायियों का कहना है कि हाथरस में हादसे के बाद ही बाबा भागकर सीधा आश्रम पहुंचा था. यहां मुलाकात करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे लेकिन कहा जा रहा है कि वहां बाबा नहीं है.

यह भी पढे़ंः हाथरस भगदड़ कांड के बाद अपनों की तलाश! ये हैं सभी हेल्पलाइन नंबर, तुरंत डायल करें, मिलेगी जानकारी

बताते हैं कि हाथरस हादसे में फरार हुए बाबा के आने पर लोग सड़क पर फूल बिछाते थे. ऐसे में मैनपुरी वाले आश्रम के बाहर आज भी फूल बिखरे हुए हैं. तो क्या इसका मतलब बाबा भीतर हो सकता है. जबकि बाबा की तलाश के लिये पुलिस टीमें तैयार की गई हैं. आश्रम में भी पुलिस फोर्स मौजूद है. वहीं मौजूद उनके अनुयायियों ने कबूल किया कि बाबा 3 और 4 बजे अपने आश्रम प्रवास पर आ चुके थे, लेकिन अब वह गायब हैं.

आश्रम में क्षेत्राधिकरी सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि विश्व हरि साकार हरि भोले बाबा अंदर नहीं है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अनुयायी तक कह रहे हैं कि बाबा अंदर हैं, लेकिन पुलिस उसके आश्रम में होने से इनकार कर रही है. गौरतलब है कि बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 लोग घायल हैं, लोग अपनों की तलाश कर रहे हैं. हादसे से पूरे देश का माहौल गमगीन है.

Tags: Mainpuri News, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article