शाहजहांपुर: भारत के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर औषधीय खेती के साथ-साथ अब बागवानी भी कर रहे हैं. जिससे उनको अच्छी आमदनी होती है. अगर किसान इमारती लकड़ी देने वाले महोगनी के पौधों को खेतों के किनारे लगा दें तो किसान 10 से 12 साल में मालामाल हो जाएंगे. महोगनी की लकड़ी बेशकीमती होती है. महोगनी की लकड़ी की विदेश में भी भारी डिमांड रहती है. रिपोर्ट- सिमरन जीत सिंह
Source link