Last Updated:
Mahendra Singh Dhoni created history महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में 200 डिसमिसल्स का रिकॉर्ड बनाया. धोनी ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचाया. धोनी के बाद दिनेश कार्तिक …और पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता के बैटर रिंकू सिंह का बल्ला चेक करते हुए
हाइलाइट्स
- धोनी ने IPL में 200 डिसमिसल्स का रिकॉर्ड बनाया.
- धोनी के बाद दिनेश कार्तिक का नाम आता है.
- चेन्नई ने कोलकाता को आखिरी ओवर में हराया
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के आइकन और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. बुधवार शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस धुरंधर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 200 डिसमिसल्स का रिकॉर्ड बना डाला. ऐसा करने वाले चेन्नई के कप्तान पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इस मैच में धोनी ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में पहली बॉल पर छ्कका लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी.
43 साल के धोनी अब टूर्नामेंट के इतिहास में 200 फील्डिंग डिसमिसल्स करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नरेन और अंकृष रघुवंशी का विकेट टीम को दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नरेन को स्टंप किया जबकि रघुवंशी का कैच पकड़ा. आईपीएल में शिकार करने की डबल सेंचुरी लगाने का अनोखा कारनामा इस धुरंधर ने कर दिखाया.
महेंद्र सिंह धोनी के बाद लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम आता है. उनके नाम आईपीएल में कुल 174 डिसमिसल्स हैं. क्रिकेट को अलविदा कह चुके एक और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के नाम 113 डिसमिसल्स हैं. इस वक्त एक्टिव विकेटकीपर में ऋषभ पंत हैं जिनके नाम 100 डिसमिसल्स हैं.
आखिरी ओवर में धोनी का कमाल
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 127 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस ने मिलकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में टीम को 6 बॉल पर 8 रन की जरूरत थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आंद्रे रसेल को गेंद थमाई और पहली बॉल पर महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर मुकाबला टीम की तरफ मोड़ दिया. चौथी बॉल पर चौका लगाकर अंशुल कंबोज ने मैच खत्म कर दिया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें