13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

टीम ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन… 12 घंटे के भीतर हुए 2 इस्तीफे

Must read


हाइलाइट्स

हेड कोच सिल्वरवुड ने भी छोड़ा पद जयवर्धने बुधवार को दिया था इस्तीफा श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा

नई दिल्ली. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली यह टीम ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से अपना मैच हार गई जबकि नेपाल के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल गया था. टीम के श्रीलंका लौटने के बाद क्रिकेट बोर्ड में उठापटक जारी है. दिग्गज माहेला जयवर्धने के बाद अब हेड कोच ने भी इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को टीम का बैटिंग सलाहकार कोच बनाया गया था. जयवर्धने के इस्तीफा देने के 12 घंटे के भीतर सिल्वरवुड ने भी हेड कोच का पद छोड़ दिया है.

क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने हेड कोच का पद छोडते समय कहा ,‘अंतरराष्ट्रीय कोच होने का मतलब लंबे समय तक अपनों से दूर रहना है.अपने परिवार से सलाह लेने के बाद मैं भारी मन से घर लौटने और परिवार के साथ समय बिताने का फैसला ले रहा हूं. श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा रहना मेरे लिये फख्र की बात रही है. मैं काफी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं.’

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… रोहित शर्मा ने एक दिन में बनाए तीन विश्व कीर्तिमान, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ चकनाचूर

सिल्वरवुड  के मार्गदर्शन में श्रीलंका जीत चुकी है टी20 एशिया कप
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी 49 वर्षीय क्रिस सिल्वरवुड ने 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम में हेड कोच का पद संभाला था. उससे पहले वह इंग्लैंड टीम के हेड कोच रहे. उन्होंने अपने कार्यकाल में श्रीलंका को टी20 एशिया कप खिताब दिलाया जबकि उसके अगले साल 50 ओवरों के फॉर्मेट में उनकी टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि पिछले साल भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में श्रीलंकाका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लंकाई टीम 10 टीमों में 9वें नंबर पर रही थी. उसे 9 में से 7 मैचों में हार मिली थी. अमेरिका और विंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम सुपर 8 में भी नहीं पहुंच पाई थी. श्रीलंका का आईसीसी टूर्नामेंट में उसका सबसे घटिया प्रदर्शन रहा.

जयवर्धन 2022 में बने थे बैटिंग सलाहकार
क्रिस सिल्वरवुड की कोचिंग में श्रीलंका ने 8 टेस्ट, 26 वनडे इंटरनेशनल और 18 टी20 मैच जीते. इससे पहले माहेला जयवर्धन ने बुधवार को बैटिंग सलाहकार का पद छोड़ दिया था. जयवर्धने को 2022 में एक साल के लिए इस पद पर तैनात किया गया था लेकिन बाद में श्रीलंका क्रिकेट ने एक साल का एक्सटेंशन दे दिया था.

Tags: Icc T20 world cup, Mahela Jayawardene, Sri lanka



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article