8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

अगर प्यारी बहनें हमें जिताएंगी तो 'लाडकी बहिन' योजना में पैसा भी बढ़ेगा, CM एकनाथ शिंदे का ऐलान

Must read


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान अभी बाकी है लेकिन, राज्य में सभी दल अभी से चुनावी माहौल में उतर गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि यदि ‘‘प्यारी बहनें हमें सत्ता में लाएंगी तो लाडकी बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ जाएगी।’’ इस योजना में फिलहाल ढाई लाख रुपए से कम सालाना पारिवारिक आय वाली महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता के रूप में 1500 रुपए दिए जा रहे हैं। पैसे महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में जबकि हरियाणा में एक ही चरण में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 4 अक्तूबर को होगी। फिलहाल त्योहारों के मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया है। इस बीच महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को लाडकी बहिन योजना पर ऐलान किया कि यदि हमारी प्यारी बहनें फिर से हमें सत्ता में लाती हैं तो योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ाई जाएगी।

एकनाथ शिंदे ने सतारा में योजना की शुरुआत किये जाने के अवसर पर कहा, ‘‘मेरी सरकार 1,500 रुपये पर नहीं रुकेगी। अगर आप हमें (फिर से) सत्ता में लाएंगी तो पैसा बढ़ जाएगा।’’ उनका बयान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए एक स्पष्ट आह्वान है। चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

3000 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं

शिंदे ने कहा कि अब तक एक करोड़ पात्र महिलाओं को 3,000 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं और इस वर्ष के लिए 35,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडकी बहिन योजना’ और तीन मुफ्त सिलेंडर देने की पहल महिलाओं को ‘‘आत्मनिर्भर’’ बनाने का प्रयास है, न कि चुनावी हथकंडा।

विपक्ष पर कटाक्ष- दुष्ट सौतेले भाई इन योजनाओं को बदनाम कर रहे

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हालांकि, दुष्ट सौतेले भाई इन योजनाओं को बदनाम कर रहे हैं।’’ शिंदे ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं, वे 1,500 रुपये के महत्व और मूल्य को नहीं समझेंगे।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article