भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शाइना एनसी शिवसेना में शामिल हो गई हैं. अब उन्हें एकनाथ शिंदे की पार्टी ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबादेवी से मैदान में उतारा है, शाइना आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. शाइना ने एक्स पर लिखा, “मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, फडणवीस जी और अजित पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे महायुति नेतृत्व ने मुझे विधानसभा चुनावों के लिए मुंबादेवी के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है.”
I would like to thank our hon prime minister @narendramodi ji our dynamic chief minister @mieknathshinde ji and dy cm @Dev_Fadnavis ji and @AjitPawarSpeaks . Our Mahayuti leadership has given me an opportunity to serve the people of Mumbadevi for the assembly elections.… pic.twitter.com/DAMDaG7Iqf
— Shaina Chudasama Munot (@ShainaNC) October 28, 2024
मुझे ये एहसास है कि…
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं. एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, शाइना एनसी ने कहा, “मैं अपनी पूरी ज़िंदगी दक्षिण मुंबई में रही हूं और मुझे ये एहसास है कि यहां के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह क्लस्टर विकास हो, स्थानीय स्वच्छता हो या खुली जगहें हों, मैं मुंबई के लोगों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.”
लोगों की आवाज बनना चाहती हूं
उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ़ विधायक नहीं बनना चाहती, मैं उनकी आवाज़ बनना चाहती हूं. मेरा मानना है कि प्रशासन, विधायिका और नागरिकों की सामूहिक चेतना को अच्छी सार्वजनिक सेवा के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए. मैं लोगों को आश्वस्त करती हूं कि मेरे पास कोई पीए नहीं है, मैं अपने सभी कॉल का जवाब देती हूं, और मैं हमेशा अपने नागरिकों और अपने सभी मतदाताओं के लिए सुलभ और जवाबदेह रहूंगी.” मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट का हिस्सा है. कांग्रेस के अमीन पटेल 2009 से विधानसभा में इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि बीजेपी वर्ली से शाइना एनसी को मैदान में उतार सकती है. लेकिन एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने कांग्रेस के पूर्व नेता मिलिंद देवड़ा को वर्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया. अब उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से होगा.