9.8 C
Munich
Friday, October 18, 2024

महाराष्ट्र में 288 में से 200 सीटों पर MVA में बनी बात, शरद पवार ने क्या-क्या बताया

Must read


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) के तीनों सहयोगी दलों के बीच महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है। शरद पवार ने बताया है कि कुल 288 में से 200 सीट पर फैसला हो गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में फिलहाल विपक्ष की भूमिका निभाने वाली MVA में NCP (एसपी), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने यह भी कहा है कि हरियाणा चुनाव के नतीजे का महाराष्ट्र के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गुरुवार को एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, “सीट-बंटवारे की चर्चा में मैं सीधे तौर पर शामिल नहीं हूं। राकांपा के प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल बातचीत में हमारी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनसे मिली जानकारी के मुताबिक कुल 288 सीट में से लगभग 200 पर सहमति बन गई है।” यह पूछे जाने पर कि सतारा जिले में उनकी पार्टी किन सीटों की मांग करेगी उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला जयंत पाटिल ही लेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन की रणनीति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि वह नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हरियाणा का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर भी गौर करना होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका महाराष्ट्र के चुनावों पर कोई असर पड़ेगा।”



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article