- February 02, 2025, 18:28 IST
- entertainment NEWS18HINDI
मुंबई. महाकुंभ से फेमस हुई कत्थई आंखों वाली लड़की मोनालिसा ने एक फिल्म साइन कर दी है. इसके लिए वह ट्रेनिंग ले रही हैं. मोनालिसा ने कहा, “नमस्कार, मैं मोनालिसा, मैं महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष माला बेचने के लिए गई थी. वहां महादेव का आशीर्वाद और आप लोगों का आशीर्वाद रहा. मैं फेमस हो गई. आप सभी को मेरी तरफ से दिल से थैंक्यू. आप सबकी वजह से मुझे एक फिल्म मिली है, जिसका नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर, इसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं. वो मेरे घर भी आए और साइन करके गए हैं. मेरी ख्वाहिश थी कि मैं हीरोइन बनूं और आज वो पूरी हो जाएगी. आप सभी लोगों का आशीर्वाद रहना चाहिए. मुझे बहुत खुशी हुई.”