- January 13, 2025, 17:34 IST
- allahabad NEWS18HINDI
महाकुंभ में आने वाले लोगों को ठहरने के लिए होटल, वीआईपी कॉटेज और टेंट का इंतजाम किया जा रहा है. इस बार महाकुंभ मेले में एक निजी कंपनी बड़ा निवेश करके लोगों के रुकने के लिए अनोखी व्यवस्था कर रही है. इसे डोम कहते हैं. आपको बता दें कि 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में अभी तक का सबसे महंगा होटल इसी डोम सिटी में मिलने वाला है. इसकी अपनी कुछ खास और सबसे अलग विशेषताएं हैं.