18.7 C
Munich
Tuesday, October 8, 2024

दिवाली से पहले यूपी पुलिस को मिलेगा बड़ा तोहफा, योगी सरकार बढ़ाने जा रही ये भत्ता

Must read


हाइलाइट्स

UP पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार यूपी पुलिस कर्मियों को मिलने वाले यूनिफार्म भत्ते को तीन गुना बढ़ाया जा सकता है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. सरकार यूपी पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पद और समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के यूनिफार्म भत्ते में तीन गुना वृद्धि कर सकती है. 31 अक्टूबर को यूपी पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं.

यूनिफार्म भत्ते को बढ़ाने की मांग लम्बेसमय से चली आ रही हैं. मौजूदा समय में पुलिसकर्मियों को पांच साल में 7500 रुपए वर्दी भत्ता के तौर पर मिलता है. अब इस भत्ते को तीन गुना बढ़ाकर 22 हजार रुपए करने की तैयारी है. इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड पूरी हो जाएगी.

इसके अलावा मुख्य आरक्षी ,आरक्षी और उनके सामान पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर साल दिए जाने वाला 3000 रुपये का भत्ता 6000 रुपये करने का प्रस्ताव भी दिया गया है. साथ ही सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को हर साल मिलने वाला 2,200 रुपये का भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये किए जाने की उम्मीद है.

यूपी पुलिस में एक माह तक छुट्टियों पर रोक 
उधर सरकार ने त्योहारों को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक माह तक के लिए रोक दी गई हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखतेहुए सभी के आवक्ष को रद्द किया जाता है.

Tags: Lucknow news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article