11.9 C
Munich
Monday, September 23, 2024

योगी सरकार का बड़ा फैसला, टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस पर रोक, लेकिन ये राहत 'लंबी नहीं'…

Must read


लखनऊ : यूपी में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी की ओर से ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है. शिक्षक संघ और शासन के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने यह फैसला लिया. इस पर 2 महीने तक के लिए रोक लगा दी गई है. बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षक काफी नाराज थे.

दरअसल, यूपी में टीचरों की डिजिटल हाजिरी के मसले पर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मिले थे. मुख्य सचिव ने डिजिटल अटेंडेंस की समस्या का समाधान उन्‍हें आश्वासन दिया था. मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण करने के आदेश जारी किए.

मुख्‍य सचिव की ओर से शिक्षकों के मामले में एक्सपर्ट कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाएगी, जोकि दो महीनों में शिक्षकों के मुद्दों पर विचार करेगी.

FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 14:09 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article