22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

यूपी में लोकसभा चुनाव में क्यों हारी BJP? पार्टी की स्पेशल टीम ने गिनाए कारण, दूसरा है बेहद शॉकिंग

Must read


लखनऊ. लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा रिपोर्ट से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी news 18 के पास है. भितरघात करने वाले बीजेपी विधायक भी नेतृत्व के रडार पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में करीब 100 बीजेपी विधायकों के टिकट कटेंगे. जातीय समीकरण पक्ष में होने के बावजूद कई विधायक अपनी ही सीट नहीं जिता पाए. हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. 2022 में बीजेपी ने लगभग 80 विधायकों के टिकट काटे थे.

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र की विधायकों ने लोकसभा कैंडिडेट के खिलाफ माहौल बनाया. कई विधानसभाओं में विधायकों की निष्क्रियता से भी पार्टी को नुकसान हुआ. ऐसे विधायकों का पार्टी ने पूरा ब्योरा तैयार किया है. सहयोगी दलों ने भी विधायकों की भूमिका को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है. 2027 के चुनाव में इन बातों को ध्यान में रखकर ही पार्टी टिकट वितरण करेगी.

बीजेपी को मिलीं सिर्फ 33 सीटें
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान 80 सीटें जीतने की बात स्टार प्रचारक अपनी सभाओं मे करते रहे लेकिन पार्टी की झोली में सिर्फ 33 सीटें ही आ सकीं. यूपी में मिली हार का असर सीधे राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिला. बीजेपी 240 सीटों तक ही पहुंच सकी और अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी के वोट शेयर में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जो कि पार्टी के लिए चिंता का मुख्य कारण है.

UP Politics : इस खास रणनीति से उपचुनाव में उतरेगी सपा, करहल-मिल्कीपुर से कौन होगा उम्मीदवार?

अगले माह में संगठन में बदलाव की संभावना
लचर चुनावी प्रबंधन का बीजेपी को बहुत नुकसान उठान पड़ा. अब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बीजेपी के रणनीतिकारों की नींद उड़ी हुई है. हाल ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. लगभग 35 मिनट तक चली बैठक में चुनाव परिणामों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद अगले माह में ही संगठन में बदलाव की संभावना जताई गई है. 15 जुलाई के बाद ही बीजेपी संगठन में व्यापक पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकता है.

Tags: Loksabha Election 2024, Lucknow news, UP news, UP politics



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article