UPSSSC के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सौंपा इस्तीफा उनकी जगह आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
लखनऊ. UPSSSC के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि 1982 बैच के आईएएस प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था. उनके इस्तीफे के बाद आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया गया है.
बताया जा रहा है कि प्रवीर कुमार का इस्तीफा मंजूर होते ही नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि प्रवीर कुमार को 2019 में UPSSSC का चेयरमैन बनाया गया था. UPSSSC के तहत समूह ग और घ की भर्तियां की जाती हैं.
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 08:46 IST