11.4 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

यूपी वाले कर लें इंतजाम, सनसनाती आ रही है 'आफत', जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Must read


लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश के दौर थमने के बाद अब लोगों को ठंड के शुरू होने के इंतजार है. ऐसे में प्रदेशवासी तैयारी कर लें, जल्दी ही ठंड का दौर शुरू होने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अपडेट दे दिया है. फिलहाल प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन शुष्क हो रहे हैं, दोपहर के वक्त धूप खिली नजर आ रही है. नवंबर महीने की शुरूआत में मौसम बदलने वाला है.

यूपी से मानसून विदा हो गया. प्रदेश भर में बारिश थम गयी है. जिसके चलते तापमान में इजाफा देखने को मिला. दिन भर धूप खिल रही है. रात के वक्त तापमान गिरने की वजह से हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. अब लोगों को गर्मी का प्रकोप नहीं झेलना पड़ रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए रिपोर्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. न ही गरज और चमक होने की आशंका है.

यह भी पढ़ेंः UP Weather: रजाई-कंबल को दिखा दो धूप, कड़ाके की ठंड से कांप जाएगा यूपी, बस बदलने ही वाला है मौसम

कब आने वाली है ‘आफत’
वैसे तो हरसाल दशहरे तक प्रदेश में हल्की ठंड पड़ने लगती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. अक्टूबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन नवंबर के शुरुआती सप्ताह में ठंड शुरू होने के आसार हैं. ऐसे में सुहावना मौसम हो जाएगा. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि आने वाले सप्ताह में प्रदेश के मौसम सामान्य रहने वाला है. प्रदेश में फिलहाल, किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया.

कितना रहा तापमान
उत्तर प्रदेश में शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं, न्यूनतम तापमान, 22.6 दर्ज किया गया. हरदोई का अधिकतम तापमान 34, न्यूनतम 23, कानपुर का अधिकतम 34.4 तो न्यूनतम 22.8, इटावा का अधिकतम 32 न्यूनतम 21.2, लखीमपुर खीरी का अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का अधिकतम तापमान 32.5 तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Lucknow news, Mausam News, UP Weather



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article