13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में हुई मॉनसून की एंट्री, आपके जिले में कब होगी बारिश

Must read


हाइलाइट्स

करीब आठ दिन की देरी से मॉनसून बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर गयाअगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं

लखनऊ, मॉनसून के इन्तजार में टकटकी लगाकर बैठे किसानों और गर्मी की मार झेल गए उत्तर प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर है. करीब आठ दिन की देरी से मॉनसून बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं. अमूमन मॉनसून बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार बुंदेलखंड के रास्ते इसकी एंट्री हुई हैं. मंगलवार को बुंदेलखंड के ललितपुर में मॉनसून का आगमन हुआ. इस दौरान ललितपुर जिले में 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के रास्ते बुंदेलखंड से प्रवेश किया. उम्मीद है कि मॉनसून के आगामी दो-तीन दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में भी बारिश की संभावना है. मॉनसून के प्रवेश के साथ ही एक जुलाई तक बारिश जारी रहेगी.

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मंगलवार को भी कई जिलों में प्री मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हरदोई और पश्चिम यूपी के जिलों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली.

Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article