11.4 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

4 मुस्लिम, दो दलित और तीन पिछड़े… उपचुनाव में सपा ने अपर कास्ट से किया किनारा

Must read


हाइलाइट्स

यूपी उपचुनाव में सपा ने किसी भी अपर कास्ट को टिकट नहीं दिया सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले पर ही दांव खेला है सपा ने चार मुस्लिम, दो दलितों और तीन पिछड़ों पर जताया भरोसा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पीडीए पर ही भरोसा जताया है. उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों में से सपा किसी भी अपर कास्ट को टिकट नहीं दिया है. यहां तक कि गाजियाबाद और कानपुर की सीसामऊ जैसी सामान्य सीट से भी समाजवादी पार्टी ने दलित और मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी ने 9 सीटों पर जिन्हें टिकट दिया है उसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी है. कानपुर की सीसामऊ से सीट से नसीम सोलंकी, कुंदरकी से हाजी रिजवान, मीरापुर से सुंबुल राणा और फूलपुर से मुजतबा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप यादव, मझवां सीट से ज्योति बिंद और खैर सीट से चारु केन. इसके अलावा दो वंचितों को भी टिकट मिला है.  गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: सपा ने PDA पर चला दांव तो बीजेपी ने काडर पर जताया भरोसा, जानिए उपचुनाव वाली 9 सीटों का लेखा जोखा 

महिलाओं को तवज्जो
समाजवादी पार्टी ने 9 सीटों पर जहां पीडीए फॉर्मूले पर ही दांव लगाया है तो वहीं महिलाओं पर भी भरोसा जताया है. समाजवादी पार्टी ने 9 में से चार सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारकर आधी आबादी को भी साधने की कोशिश की है. अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तरह ही उपचुनाव में टिकट बंटवारे में काफी सतर्कता दिखाई हैं .

NDA ने 6 ओबीसी और दलित तो तीन सीटें सामान्य वर्ग को दी 
उधर NDA की बात करें तो बीजेपी और रालोद ने 9 में से 6 सीटों पर दलित और ओबीसी उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 3 सीटों पर ब्राह्मण और ठाकुर उम्मीदवार दिए गए हैं. बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है. इसके अलावा मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्य, कटेहरी से धर्मराज निषाद, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, मीरपुर से रालोद ने मिथिलेश पाल और करहल से अनुजेश यादव को टिकट दिया है.

Tags: Assembly by election, Lucknow news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article