यूपी राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली से पहले वेतन और पेंशन यूपी के सभी विभागों की तरफ से सोमवार को वेतन का बिल कोषागार भेज दिया गया 30 अक्टूबर तक सभी के वेतन और पेंशन उनके खाते में क्रेडिट हो जाएगा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के करीब 25 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को इस बार दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन देने का ऐलान हो चुका है. सभी कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में बुधवार यानी 30 अक्टूबर को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. योगी सरकार ने इस बार दिवाली से पहले सभी को वेतन और पेंशन देने का शासनादेश जारी किया था. जिसके बाद वित्त विभाग की तरफ से सभी की सैलरी और पेंशन रिलीज़ करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
गौरतलब है कि योगी सरकार ने दिवाली पर बोनस और तीन फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान किया था, जिसका भुगतान भी कर दिया गया है. अब कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन देने की तैयारी है, ताकि सभी दिवाली अच्छे से मना सकें। दिवाली से पहले सैलरी के भुगतान से बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि वेतन और पेंशन के भुगतान से बाजार में 150 करोड़ तक खर्च हो सकता है.
कोषागार पहुंचे वेतन के बिल
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ विभागों को छोड़कर सभी के वेतन बिल कोषागार में भेज दिए गए. बाकी के विभागों के वेतन का बिल मंगलवार तक कोषागार पहुंच जाएंगे. जिसके बाद बुधवार तक सैलरी और पेंशन सभी के खाते में क्रेडिट हो जाएगी. सोमवार को करीब 83 करोड़ से अधिक का वेतन बिल पास किया गया.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:02 IST