7.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

यूपी पुलिस की भर्ती पेपर के 50 लाख आवेदकों के लिए Good News, आज आ रहा Answer Key

Must read


हाइलाइट्स

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का Answer Key आज होगा जारी.यूपी पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. 11 सितंबर की रात को 12 बजे से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सिलसिलेवार तरीके से प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी यानी की Answer key जारी की जाएगी. आज रात 12 बजे 23 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. इसके बाद 12 सितंबर को 24 अगस्त के परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. 13 सितंबर को 25 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी, 14 सितंबर को 30 अगस्त हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी और 15 सितंबर को 31 अगस्त को ही परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी.

कैसे करें चेक
यूपी पुलिस Answer की 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले Uttar Pradesh police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) पर जाएं.

अब होमपेज पर दिए गए UP Police Exam 2024 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने डिटेल्स दर्ज करें. अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.

अब अपने उत्तरों की जांच कर लें.

आप चाहें तो उत्तर कुंजी का प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं. इससे मार्क्स चेक करने में आसानी होगी.

https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आप अपना Answer Key देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर के विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई भी आपत्ति है तो उसे ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है. आपत्ति के साथ सुसंगत अभिलेख और सूचना के साथ आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि ,उत्तर पुस्तिका क्रमांक के जरिए लॉग इन करना होगा. हर अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी देख सकेगा. 19 सितंबर की रात 12 बजे तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी.

Tags: UP police, UP Police Exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article