लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से ईडी ने राजधानी लखनऊ में करीब 9 घंटे तक पूछ्ताछ. ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा हाशमी की ज़ब्त की गई करीब 115 करोड़ की संपत्तियों के बारे में पूछताछ की. बताया जा रहा है कि हाशमी ठीक से जवाब नहीं दे सके और राजनीतिक वजह से निशाना बनाए जाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक जल्द ही ईडी बलरामपुर जाकर आरिफ की संपत्तियों को चिन्हित कर ज़ब्त करेगी. ईडी ने आरिफ, उनके परिजनों और करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. आरिफ की पत्नी और परिजनों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक अपनी संपत्तियों को खरीदने में खर्च रकम का हिसाब नहीं दे पाए. ईडी जल्द ही पूर्व विधायक को फिर तलब करेगी. ईडी की जांच के दायरे में आरिफ के साथ मुर्तजा हाशमी, निजामुद्दीन हाशमी, मारुफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, रामप्रसाद, सलीम, हबीब, महबीब, शेर अली, रामचंद्र मौर्य, फरीद अनवर हाशमी, नासिर हाशमी, जलाल, इसरार, ओमप्रकाश व अन्य हैं.