6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

Live: सीएम योगी का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, HC के वकील आज हड़ताल पर

Must read


अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होते ही तराई के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो गई है. पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शारदा और घाघरा नदी उफान पर है. पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में तो कई गांवों का संपर्क ही टूट गया है. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बुधवार को प्रभावित इलाकों का दौरान करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12.30 बजे पीलीभीत पहुंचेंगे. 1.50 मिनट पर वे लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री 1 घंटा 20 मिनट तक जिले में रहेंगे. वे इस दौरान पूरनपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे. साथ ही बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे. अभयपुर, जगतपुर, चंदिया हजारा गांवों में बाढ़ शिविर का निरीक्षण करेंगे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटेंगे. उधर विभिन्न मांगों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज हड़ताल पर रहेंगे. वकील आज कोई कामकाज नहीं करेंगे और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे. अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति, फाइलिंग की प्रक्रिया में बदलाव और एडवोकेट रोल से संबंधित डाटा के मुद्दे पर आज हड़ताल पर रहेंगे वकील.इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में हड़ताल पर रहने का फैसला लिया गया था. वकील आज दोपहर के वक्त हाईकोर्ट गेट पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन भी कर सकते हैं.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article