10.7 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

यूपी में एंट्री करने वाला है मॉनसून, जानें कब से लखनऊ में होगी बारिश?

Must read


हाइलाइट्स

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 से 23 जून के बीच मानसून पूर्वांचल के रास्ते यूपी में प्रवेश कर जाएगाराजधानी लखनऊ और आसपासके जिलों में 23-24 जून को अच्छी बारिश के आसार हैं

लखनऊ. 25 मई से शुरू हुए नौतपा के बाद से जिस भीषण गर्मी को उत्तर प्रदेश के लोगों ने झेला है, अब उससे राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 से 23 जून के बीच मानसून पूर्वांचल के रास्ते यूपी में प्रवेश कर जाएगा. इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि प्री मॉनसून की बारिश से गुरुवार को पूर्वांचल, बुंदेलखंड और तराई के क्षेत्रों में आई आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. आलम यह रहा कि गुरुवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा.

अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो गुरुवार की सुबह बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली, लेकिन दिन के चढ़ते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वांचल के रास्ते मॉनसून की एंट्री के बाद 23 जून से प्री मॉनसून बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. राजधानी लखनऊ और आसपासके जिलों में 23-24 जून को अच्छी बारिश के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से 21, 22 जून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की टर्फ लाइन बिहार के भागलपुर जिले की रक्सौल से आगे बढ़ रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो से तीन दिनों में यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. जिसके बाद भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर जून महीने की बात करें तो इस साल 78 फीसदी कम बारिश हुई है. लेकिन जिस तरह से मॉनसून ने अब रफ़्तार पकड़ी है, उससे उम्मीद जगी है कि अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. खासकर किसानों के लिए यह राहत की बात है, जो धान की फसल को लेकर चिंतित हैं.

FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 07:03 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article