16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

यूपी में मॉनसून की एंट्री के साथ आसमान से आई आफत, वज्रपात से अब तक 16 की मौत

Must read


हाइलाइट्स

मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आसमान से आफत भी बरस रही हैअब आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 16 लोगों की मौत हो चुकी है

लखनऊ. बुंदेलखंड के रास्ते मॉनसून यूपी में प्रवेश कर चुका है. जिसकी वजह से कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश देखने को मिली. पूर्वांचल में वाराणसी, सोनभद्र समेत अन्य जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. तो वहीं अयोध्या, कानपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, संभल, शाहजहांपुर में भी बारिश हुई. मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आसमान से आफत भी बरस रही है. अब आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 6, वाराणसी के आसपास के जिलों में चार, बरेली-संभल में चार, उरई और बहराइच में एक-एक मौत हुई है. सभी  मौतें आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 जून को पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.

लखनऊ ने कब होगी बारिश
वैसे तो मॉनसून उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है, लेकिन लखनऊ वाले अभी भी पहली झमाझम बारिश का इन्तजार कर रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार तक लखनऊ भी मॉनसून की बारिश से तरबतर हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन उमस से लोग परेशान रहेंगे. शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना है और 30 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता हैं.

Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article