13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

यूपी में कब आएगा मॉनसून, मौसम विभाग ने बता दी तारीख, अभी गर्मी से राहत नहीं

Must read


हाइलाइट्स

प्रदेश वासियों को झमाझम बारिश के लिए अभी थोड़ा और इन्तजार करना पड़ा सकता हैमॉनसून करीब एक हफ्ते की देरी से यूपी में पूर्वांचल के रास्ते प्रवेश करेगा

लखनऊ. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रहे प्रदेश वासियों को झमाझम बारिश के लिए अभी थोड़ा और इन्तजार करना पड़ा सकता है. 30 मई को केरल पहुंचे मानसून अब तक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक एक्टिव है. लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में प्री मॉनसून बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून करीब एक हफ्ते की देरी से यूपी में पूर्वांचल के रास्ते प्रवेश करेगा. पहले पूर्वानुमान लगाया गया था कि 18 जून तक मॉनसून यूपी पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के रास्त 20-21 जून तक मॉनसून की प्रदेश में एंट्री हो सकती है. इसके बाद राजधानी लखनऊ में 25 जून तक मॉनसून की बारिश हो सकती है. फिलहाल आगामी 5 से 6 दिन तक गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्री मॉनसून बारिश के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी. दरअसल, बंगाल की खाड़ी से उठा मॉनसून पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में ठिठका हुआ है. वैसे तो अब तक प्री मॉनसून बारिश की शुरुआत हो जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल में मॉनसून ठिठका है और आगे नहीं बढ़ रहा है. हालांकि अरब सागर की तरफ से चला मॉनसून महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रास्ते यूपी में पहले प्रवेश कर सकता है. इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 4-5 दिनों में यह प्रदेश में फ़ैल जाएगा.

अभी जारी आरहेगा हीट वेव 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक हीट वेव से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलोंमें पारा 46 डिग्री के पास रहा. आलम यह तह कि लोग घरों से निकलने से बचते दिखे। कानपुर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था.

Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article