32 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

दुकानदारों ने योगी के मंत्री को ही लगा दिया चूना, 1350 की DAP 1500 में बेच दिया, फिर हुआ एक्शन

Must read


Last Updated:

UP News: खाद की ओवररेटिंग और कालाबाजारी की शिकायत का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद ठगी का शिकार हो गए. राजधानी लखनऊ के बीकेटी और इंटौजा इलाके में दुकानदारों ने मंत्री जी को…और पढ़ें

UP News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ही दुकानदारों ने लगा दिया चूना

हाइलाइट्स

  • यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद ठगी का शिकार हो गए
  • खाद की ओवर रेटिंग का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी को ही ठग लिया
  • दुकानदारों ने ओवर रेट पर मंत्री जी को खाद बेच दिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में किसानों को मनमाने दामों पर खाद बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लखनऊ के बख्शी का तालाब (BKT) और इटौंजा क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान खुद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी दुकानदारों की ओवर रेटिंग का शिकार हो गए. निरीक्षण के दौरान खाद के मूल्य से अधिक दाम वसूलने और स्टॉक में अनियमितता पाए जाने पर मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. दो दुकानों के लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिए गए, जबकि तीनों दुकानों को नोटिस जारी की गई है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को लखनऊ के BKT और इटौंजा क्षेत्र में खाद की उपलब्धता और मूल्य की जांच करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानों पर स्वयं खाद खरीदने का प्रयास किया. चौंकाने वाली बात यह रही कि दुकानदारों ने निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूल किए. एक दुकान पर यूरिया की बोरी के लिए 266 रुपये के बजाय 300 रुपये लिए गए, जबकि डीएपी की कीमत 1350 रुपये के बजाय 1500 रुपये वसूली गई. मंत्री ने बताया, “मैंने स्वयं खाद खरीदकर देखा, और दुकानदारों ने मुझसे भी अधिक दाम लिए. यह स्थिति किसानों के साथ हो रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.”

स्टॉक में अनियमितता का खुलासा

निरीक्षण के दौरान एक अन्य दुकान पर स्टॉक रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. दुकानदार ने स्टॉक में उपलब्ध खाद की मात्रा को कम दर्शाया था, जिससे कालाबाजारी की आशंका जताई जा रही है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए.

सख्त कार्रवाई के निर्देश

कृषि मंत्री ने तीनों दुकानों—दो ओवर रेटिंग और एक स्टॉक अनियमितता के लिए—को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, ओवर रेटिंग करने वाली दो दुकानों के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. मंत्री ने जिला कृषि अधिकारियों को पूरे प्रदेश में ओवर रेटिंग और कालाबाजारी पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, “किसानों को किसी भी तरह की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.”

किसानों की शिकायतें

प्रदेश में खाद की किल्लत और मनमाने दामों की शिकायतें पिछले कुछ समय से बढ़ रही थीं. किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि कुछ दुकानदार खाद की कृत्रिम कमी पैदा कर अधिक कीमत वसूल रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता रामपाल सिंह ने कहा, “कृषि मंत्री का यह कदम स्वागत योग्य है, लेकिन पूरे प्रदेश में ऐसी जांच होनी चाहिए. किसान पहले से ही महंगाई और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं.”

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

homeuttar-pradesh

दुकानदारों ने योगी के मंत्री को ही लगा दिया चूना, 1350 की DAP 1500 में बेचा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article