Last Updated:
UP News: खाद की ओवररेटिंग और कालाबाजारी की शिकायत का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद ठगी का शिकार हो गए. राजधानी लखनऊ के बीकेटी और इंटौजा इलाके में दुकानदारों ने मंत्री जी को…और पढ़ें
UP News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ही दुकानदारों ने लगा दिया चूना
हाइलाइट्स
- यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही खुद ठगी का शिकार हो गए
- खाद की ओवर रेटिंग का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी को ही ठग लिया
- दुकानदारों ने ओवर रेट पर मंत्री जी को खाद बेच दिया
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में किसानों को मनमाने दामों पर खाद बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लखनऊ के बख्शी का तालाब (BKT) और इटौंजा क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान खुद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी दुकानदारों की ओवर रेटिंग का शिकार हो गए. निरीक्षण के दौरान खाद के मूल्य से अधिक दाम वसूलने और स्टॉक में अनियमितता पाए जाने पर मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. दो दुकानों के लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिए गए, जबकि तीनों दुकानों को नोटिस जारी की गई है.
स्टॉक में अनियमितता का खुलासा
निरीक्षण के दौरान एक अन्य दुकान पर स्टॉक रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. दुकानदार ने स्टॉक में उपलब्ध खाद की मात्रा को कम दर्शाया था, जिससे कालाबाजारी की आशंका जताई जा रही है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए.
सख्त कार्रवाई के निर्देश
किसानों की शिकायतें
प्रदेश में खाद की किल्लत और मनमाने दामों की शिकायतें पिछले कुछ समय से बढ़ रही थीं. किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि कुछ दुकानदार खाद की कृत्रिम कमी पैदा कर अधिक कीमत वसूल रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता रामपाल सिंह ने कहा, “कृषि मंत्री का यह कदम स्वागत योग्य है, लेकिन पूरे प्रदेश में ऐसी जांच होनी चाहिए. किसान पहले से ही महंगाई और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं.”


Principal Correspondent, Lucknow
Principal Correspondent, Lucknow