लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उप चुनाव के लिए 7 सीटों पर आखिरकार अपने उम्मीदवार उतार ही दिए. भाजपा ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. हालांकि अभी भी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. जिन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं, वो हैं कानपुर की सीसामाऊ और मुजफ्फरनगर की मीरपापुर. बाकी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. वहीं, राजस्थान चौरासी सीट से कारीलाल नमोमा को भाजपा ने टिकट दिया है.
आइये जानते हैं किसे कहां से मिला टिकट…
भाजपा ने जहां कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है तो गाजियाबाद से संजीव शर्मा को उतारा गया है. खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्या को बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बनाया है.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 11:30 IST