Last Updated:
UP Budget 2025: प्रदेश के प्रमुख राज्य/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की सुविधा हेतु वे-साईड एमेनिटीज के निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
यूपी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया खास अनाउंसमेंट.
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बजट पेश किया. इस दौरान सरकार ने 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया. इस दौरान पर्यटन के क्षेत्र को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं. आइए जानते हैं पर्यटन के क्षेत्र के लिए योगी सरकार का बड़ा अनाउंसमेंट…
● वर्ष 2024 में जनवरी से दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आये जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख है.
● मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिये 400 करोड़ रुपये, अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थपना सुविधाओं के विकास के लिये 150 करोड़ रुपये, मथुरा में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 125 करोड़ रुपये तथा नैमिषारण्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● प्रदेश के प्रमुख राज्य/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की सुविधा हेतु वे-साईड एमेनिटीज के निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
बता दें कि इस बजट को लेकर विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना का कहना है कि यह बजट खोखला बजट है. सरकार ने इस बजट में कुछ भी नया प्रावधान नहीं किया है. यह दिखावे का बजट था. लोक कल्याणकारी योजनाओं की अगर बात करेंगे तो ऐसे में कोई भी योजना लोक कल्याणकारी दिखाई नहीं देगी. वहीं नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह बजट सरकार के दिखावे का बजट है और इस बजट को मैं शून्य नंबर देता हूं इस बजट से विकास को रफ्तार तो क्या किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिलेगी.
February 20, 2025, 13:09 IST
मथुरा-चित्रकूट में उमड़ेगा जनसैलाब, योगी सरकार का बड़ा ऐलान, बजट में क्या खास