10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर वज्रपात की चेतावनी

Must read


हाइलाइट्स

मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनीजबकि कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है

लखनऊ. मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. गुरुवार को भी अवध और तराई के क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली. सोनभद्र, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं.

इन जिलों में वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. जिन जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, जालौन हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के शामिल हैं.

Tags: UP Weather, UP weather alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article