10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

अगले चार दिन प्रदेश में आसमान से बरसेगी आफत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Must read


हाइलाइट्स

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली हैपूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी किया है

लखनऊ. मॉनसून के प्रदेश में पूरी तरह एक्टिव होने के बाद जगह-जगह बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी किया है.

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए पूर्वांचल देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में वज्रपात की सम्भावना है, लिहाजा लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा व वज्रपात की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में बाढ़ से हालात ख़राब 
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती में बाढ़ से हालत और बिगड़ने के आसार हैं. गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते जलस्तर बढ़ा है. शारदा, गिरिजा और सरयू बैराजों से 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. तरबगंज और कर्नलगंज तहसील क्षेत्रों में बाढ़ का संकट गहरा गया है. लगभग 15 हजार आबादी और 11 हजार मवेशी बाढ़ से प्रभावित हैं. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. 55 नावें जिला प्रशासन ने बाढ़ क्षेत्रों में लगाई हैं. लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के रौद्र रूप से झेड़ा गांव के पास शारदा नदी का तटबंध टूट गया है. 26 गांव में नदी के पानी ने तांडव मचाया है. जिले में 175 गांव बाढ़ ग्रस्त है. 2 लाख की आबादी बाद से प्रभावित हुई है. 2000 एकड़ से ज्यादा फसल बर्बादी के कगार पर है.

Tags: Lucknow news, UP weather alert, Weather Update



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article