2 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

आरोपियों का हो DNA टेस्ट… अयोध्या गैंगरेप कांड पर अखिलेश ने की कोर्ट से मांग

Must read


हाइलाइट्स

भदरसा गैंगरेप कांड में अखिलेश यादव ने एक  बार फिर आरोपियों की डीएनए टेस्ट की मांग की है अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मामले का राजनीतिकरण कर समाजवादी पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया

लखनऊ. अयोध्या के भदरसा गैंगरेप कांड में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक  बार फिर आरोपियों की डीएनए टेस्ट कराकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी लिखित बयान में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मामले का राजनीतिकरण करने और अयोध्या की हार न पचा पाने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कोर्ट मामले का संज्ञान लेने की भी आग्रह की गई है.

अखिलेश यादव की तरफ लिखित बयान में कहा गया है कि अयोध्या मामले में सरकार पीड़िता के लिए अच्छे से अच्छा चिकत्सीय प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. साथ ही माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता को हरसाम्भा सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं. साथ ही आगे लिखा है कि बदनीयत लोगों इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए. इस कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए. न कि आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए. लेकिन अगर डीएनए टेस्ट में आरोप झूठे साबित होते हैं तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. न्याय की यही मांग है.

बीजेपी को भी चेताया 
लिखित बयान में अखिलेश ेदव ने बीजेपी को भी चेताया है और लिखा है कि इस दुखद घटना को राजनीती का मोहरा बनाने से बाज आए. आखिर बीजेपी की नियत पाक-साफ़ क्यों नहीं रहती है. बीजेपी पीड़ित को न्याय दिलाने की जगह षड्यंत्र और साजिश के तहत समाजवादी पार्टी को बदनाम करने में लगी है. बीजेपी की इसी कुत्सित मानसिकता के कारण राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी अयोध्या लोकसभा सीट की हार पचा नहीं पा रही है. बीजेपी ने अयोध्या में पिछले साथ सालों में जो भ्रष्टाचार और जमीनों की लूट की हैं जनता ने उसी की  सजा दी है. लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है. घटना कहीं भी हो बिना जांच पड़ताल के समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की नियत से आरोप लगाना राजनैतिक द्वेष से प्रेरित है.

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 11:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article