20 C
Munich
Friday, September 20, 2024

पहले 'स्पेशल ठाकुर फोर्स', अब 'सरेआम ठोको फोर्स', STF पर क्यों हमलावर अखिलेश

Must read


हाइलाइट्स

अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स यानि STF पर निशाना साधा हैंअब अखिलेश यादव ने STF को सरेआम ठोको फोर्स बताकर योगी सरकार को घेरा है

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स यानि STF पर निशाना साधा हैं. पिछले दिनों न्यूज़18इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताते हुए पीडीए के लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने एसटीएफ को ‘सरेआम ठोको फोर्स’ बताकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा मुखिया ने इस बार आरोप लगाया है कि यूपी एसटीएफ में पीडीए की भागीदारी नगण्य है. एक ग्राफ पेश कर उन्होंने दावा किया कि एसटीएफ में कुछ बलशाली लोग का वर्चस्व है और 90 प्रतिशत की आबादी वाले पीडीए की तैनाती महज 10 प्रतिशत है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है. जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती. इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किये जाने का कोई खास मक़सद है, जिसके कारण ऐसी तैनाती हुई है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘विकाब’ के बारे में यूं भी कहा जा सकता है : बलशालियों द्वारा, बलशालियों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लेकिन निर्बलों के ख़िलाफ़. देखिएगा कि इस आंकड़े के सामने आते ही, कैसे अपना मुंह  बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कॉस्मैटिक उपचार होगा और कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी तो जाएगी, लेकिन ‘विशेष प्रयोजन की पूर्ति’ के समय, कोई भी बहाना बनाया जाएगा पर साथ नहीं ले जाया जाएगा. ‘विकाब’ वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए ‘विकाब’ विकार है.”

एनकाउंटर से PDA को साधने की कोशिश 
दरअसल, लोकसभा चुनाव में पीडीए और आरक्षण के मुद्दे पर मिली सफलता से उत्साहित अखिलेश यादव अब अपनी सियासत को इसी के इर्द गिर्द रखकर सरकार पर हमलावर हैं. पिछले दिनों सुल्तानपुर में ज्वैलर्स डकैती काण्ड में आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को भी उन्होंने ने जाति से जोड़ दिया. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि यूपी STF जाति देखकर जान ले रही हैं. अखिलेश का आरोप है कि योगी सरकार में फर्जी एनकाउंटर के दौरान 207 अपराधी मारे गए, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की है. अब उन्होंने STF में तैनात अफसरों की जाति को कटघरे में खड़ा किया है और आरोप लगाया है कि बलशाली लोगों द्वारा नॉर्बलों की हत्या की जा रही है.

बीजेपी का पलटवार 
अखिलेश यादव के इस हमले के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करने में देरी नहीं दिखाई। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव हताश हैं. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया द्वारा पोषित अपराधियों के खिलाफ एक्शन से अखिलेश यादव हताश हैं. उनके शासन काल में पुलिस पर हमले होते थे, कई जवान शहीद हुए. पुलिस का मनोबल टूट गया था. आज योगी राज में अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई हो रही हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article