Last Updated:
UP News: लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक 8-10 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा, जिससे अयोध्या और गोरखपुर का सफर आसान होगा और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. निर्माण से पहले अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. सेतु नि…और पढ़ें
Lucknow News: लखनऊ में बनेगा एक और एलिवेटेड रोड (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में 8-10 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा.
- अयोध्या और गोरखपुर का सफर आसान होगा.
- ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के जल्द ही एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की तरफ से फेजिनीलतय सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो गया है. प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पॉलिटेक्निक चौराहे से इनिदरा नहर तक होगा जा कि 8-10 किमी लम्बा स्ट्रेच है. इस एलिवेटेड रोड के बनने से अयोध्या और गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही मौजूदा समय में इस स्ट्रेच पर रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी.
हालांकि, पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर के बीच सड़क पर कई अवैध कब्जे भी हैं, जिन्हे अब हटाया जाएगा. बताया जा रहा है कि निर्माण शुरू होने से पहले LDA अवैध कब्जे वाले हिस्सों को चिन्हित कर वहां से अतिक्रमण हटवाएगा. दरअसल, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश सरकार को पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक एलीवेटेड रोड के साथ-साथ मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के संबंध में एकीकृत योजना बनाने के लिए दो माह का समय दिया है. LDA के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड के लिए कोर्ट ने दो माह का समय और दिया है, तब तक इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एलिवेटेड रोड करीब 8-10 किमी लंबा होगा.
सेतु निगम को मिलेगी निर्माण की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक NHAI ने पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक का हिस्सा पीडब्लूडी को रखरखाव के लिए सौंप दिया है. लिहाजा अब इस रूट पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को मिलेगाी.
अयोध्या का सफर होगा आसान
इस एलिवेटेड रूट के बनने से शहर के ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी ही साथ ही अयोध्या और गोरखपुर का सफर भी आसान होगा. सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर से होते हुए खुर्रमनगर, मुंशीपुलिया फ्लाईओवर होते हुए सीधे अयोध्या रोड पहुंच जाएंगे. आम दिनों में इस रूट पर हैवी ट्रैफिक रहता है.