Last Updated:
Lucknow Love Lane: हर शहर में कपड़ों से लेकर मसालों और खिलौनों की अलग-अलग मार्केट और दुकानें होती हैं….
Love Lane Market
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दिल कहे जाने वाले इलाके हजरतगंज अपने आप में फेमस मार्केट है. यहां एक और मार्केट है जिसका नाम तो खास है. अपने नाम की तरह ही यह मार्केट भी खास है. जिन लोगों को इस मार्केट के बारे में पता है उनका चक्कर यहां लगता रहता है. यहां आपको कपड़े से संबंधित या यूं कहें कि सस्ते कपड़े चाहिए तो लव लेन जरूर आएं. यहां आपको अन्य बाजारों में महंगे मिल रहे कपड़े बहुत ही सस्ते दाम पर मौजूद मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ यहां पर कपड़ों की इतनी वैरायटी है कि आप एक दिन में पूरा देख नहीं सकते हैं.
दिन भर लगी होती है भीड़
लव लेन में आपको तरह- तरह के सस्ते कपड़े और जूते मिल जाएंगे. यही कपड़े और जूते बाहर अन्य बाजारों में आपको महंगे दामों पर मिलेंगे. लव लेन में इनकी कीमत नाम मात्र की होती है. इसके चलते लखनऊ के कोने- कोने से लोग लव लेन में शॉपिंग करने जरूर आते हैं. आपको बताते चलें की लव लेन की खासियत ऐसी कि यहां पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी होती है. लव लेन में आपको बच्चे, बड़े और महिलाओं सभी के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे.
क्या कहते हैं शॉपिंग करने वाले लोग
लव लेन में शॉपिंग करने आई अर्चना बताती हैं कि वह यहां से नौ किलोमीटर दूर मटियारी से आई हुई हैं. अर्चना अपनी बातचीत में बताती हैं कि उन्हें अपने बच्चों के लिए खरीददारी करनी थी. इसके लिए उन्होंने लव लेन मार्केट ही चुना. अर्चना का ऐसा मानना है कि जो शॉपिंग यहां पर उनके दोनों बच्चों की चार हजार रुपए में हो जाएगी यही शॉपिंग बाहर अन्य बाजारों में आठ से दस हजार रुपए में होगी. इस मार्केट में शॉपिंग करने से उनका अच्छा- खासा पैसा बच जाएगा. इस पैसे से वह कुछ और काम कर लेंगी.