कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस अजय राय समेत 10 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है सभी को तीन दिन में पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने को कहा गया
लखनऊ. यूपी विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. गुरुवार को पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर उस कमरे का निरीक्षण किया जहां प्रभात पांडेय को रखा गया था. पुलिस के मुताबिक कांग्रेस कार्यालय में घटनास्थल से छेड़छाड़ की गई. जिस कमरे में प्रभात का शव मिला, उसे साफ़ करने की बात पुलिस जांच में सामने आई है. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत दस लोगों को पूछताछ का नोटिस जारी किया गया है.
पुलिस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, आर्यन मिश्रा, नितांत सिंह नितिन, जिस इनोवा से प्रभात को सिविल अस्पताल लेकर गए उसके ड्राईवर ग़यास, कांग्रेस कार्यालय के केयरटेकर द्वारिका प्रसाद शुक्ला, नगर अध्यक्ष शहजाद आलम (शहजाद के कमरे में बेसुध मिले थे प्रभात पांडे), अमित श्रीवास्तव और विकास रावत को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर दर्ज बयान कराने होंगे. पुलिस सभी से घटनास्थल से छेड़छाड़ पर सवाल करेगी.
पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नहीं
गौरतलब है कि घटना के दिन 4:15 पर कांग्रेस दफ्तर से प्रभात के चाचा मनीष पांडे को कॉल किया गया था. 5:05 बजे मनीष पांडे ने ही सिविल अस्पताल में प्रभात को एडमिट कराया. आरोप है कि कांग्रेस मुख्यालय से प्रभात को किसी ने अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की. उधर पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से उसका ह्रदय और विसरा सुरक्षित रखा गया है. शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए. हालांकि, गुरुवार को प्रभात पांडेय का अंतिम संस्कार गोरखपुर में कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रभात की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:47 IST