5.6 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ की नाक के नीचे से छीनी जीत, छक्का लगाकर जिताया मैच

Must read


Last Updated:

Who is Cricketer Ashutosh Sharma: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अगर दिल्ली की टीम में आशुतोष शर्मा नहीं होते तो दिल्ली कैपिटल्स यह मैच पक्का हार जाते. लेकिन आशुतोष ने अकेले के दम पर छक्का लगाकर यह मैच जिता दिया.

कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ के नाक के नीचे से छीनी जीत.

हाइलाइट्स

  • आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई.
  • दिल्ली ने लखनऊ को 3 गेंद रहते हराया.
  • आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रन बनाए.

नई दिल्ली. आशुतोष शर्मा के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आईपीएल 2025 की शुरुआत की. लखनऊ ने मिचेल मार्श और निकलस पूरन के दम पर शानदार 209 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली ने इसे 3 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. अगर दिल्ली की टीम में आशुतोष शर्मा नहीं होते तो दिल्ली कैपिटल्स यह मैच पक्का हार जाते. लेकिन आशुतोष ने अकेले के दम पर छक्का लगाकर यह मैच जिता दिया.

आशुतोष शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. वह रेलवे के लिए खेलते हैं. अपना आईपीएल डेब्यू उन्होंने साल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए किया था. रिटेन नहीं होने के बाद साल 2025 के लिए दिल्ली ने उन्हें (3.8 करोड़) अपनी टीम में शामिल किया. आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से आते हैं. आशुतोष ने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 16 अक्टूबर 2019 को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया.

रोहित, विराट को नहीं मिलेगी A+ कैटेगरी? श्रेयर अय्यर की वापसी तय! कैसी होगी BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

आशुतोष को आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने 20 लाख में चुना था. उन्होंने 4 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ आशुतोष ने 28 गेंदों पर 61 रन बनाए थे. आशुतोष अगर ऐसा ही परफॉर्म करते रहे तो वह जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

एक समय लग रहा था कि दिल्ली इस मैच में हार जाएगी लेकिन आशुतोष जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लगने लगा था कि वह मैच जिता सकते हैं. 31 गेंदों में 66 रन ठोककर उन्होंने दिल्ली को जीत दिला दी. 6 गेंदों में दिल्ली को 6 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा पहला गेंद बीट कर जाते हैं. दूसरी गेंद पर वह आशुतोष को सिंगल देते हैं और आशुतोष तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ से मैच छीन लेते हैं.

homecricket

LSG vs DC: कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ की नाक के नीचे से छीनी जीत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article