7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

जहीर खान बने मेंटोर, पर केएल राहुल का भविष्य तय नहीं, एलएसजी ने नहीं बताया IPL 2025 का पूरा प्लान

Must read


नई दिल्ली. जहीर खान लखनऊ सुपरजायंट्स के नए मेंटोर बन गए हैं. आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने जहीर खान की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. यह नियुक्त आईपीएल 2025 के लिए है. जहीर खान ने एलएसजी का मेंटर बनने के बाद आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बड़ा बयान दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर पर उनकी राय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अलग है.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टीम मालिक संजीव गोयनका ने जहीर खान के एलएसजी से जुड़ने की घोषणा की. जहीर खान टीम में गौतम गंभीर की जगह लेंगे. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ही एलएसजी के मेंटोर थे. गंभीर आईपीएल 2024 से पहले एलएसजी छोड़कर कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए थे. तब से लखनऊ टीम में मेंटोर का पद खाली था.

इम्पैक्ट प्लेयर पर क्या बोले जहीर 
मेंटोर बनने के बाद जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम के पक्ष में हूं क्योंकि इसकी वजह से अनकैप्ड प्लेयर्स को खूब मौके मिलते हैं.’ जहीर खान का इम्पैक्ट प्लेयर पर बयान अश्विन के एक दिन बाद ही आया है. अश्विन ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया था. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जैसे कई क्रिकेटर इस नियम को सही नहीं मानते. रोहित कह चुके हैं कि इससे भारतीय ऑलराउंडर्स को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते.

केएल राहुल की स्थिति साफ नहीं 
अभी यह तय नहीं है कि केएल राहुल एलएसजी की टीम में बने रहेंगे या नहीं. एलएसजी मालिक संजीव गोयनका भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के सवालों से बचते नजर आए. ‘रेवस्पोर्टस’ के मुताबिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘मैं कयासों के जवाब नहीं देना चाहता. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि केएल राहुल परिवार का हिस्सा हैं.’

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:19 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article