14.2 C
Munich
Monday, November 25, 2024

टी20 वर्ल्ड कप में क्यों नहीं बने बड़े स्कोर? 'यूनिवर्स बॉस' ने बताई वजह

Must read


हाइलाइट्स

क्रिस गेल ने ड्रॉप इन पिचों को लेकर कही बड़ी बात अमेरिकी लेग में न्यूयॉर्क में बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए

ब्रिजटाउन (बारबाडोस). आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अमेरिकी लेग में खेले गए मुकाबलों में बड़ा स्कोर नहीं बन सका. अधिकांश समय बल्लेबाजों पर गेंदबाज हावी रहे. विंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल ने इसके लिए पिचों को कसूरवार ठहराया है. जो ‘ड्रॉप इन’ के बाद पूरी तरह तैयार नहीं हो सके. आईसीसी के मुताबिक न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था. इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार कर दिसंबर 2023 में फ्लोरिडा लाया गया था. गेल ने कहा कि लंबी उड़ान के बाद पिच ‘जेट लेग’ से उबर नहीं पाई थीं.

‘जेट लेग’ का आमतौर पर मतलब लंबी उड़ान या यात्रा से होने वाली थकान होता है. क्रि गेल (Chris Gayle) का मानना था कि न्यूयॉर्क की पिचों को ‘ड्राप इन’ के बाद तैयार होने का पूरा समय नहीं मिला. फ्लोरिडा से ट्रकों की मदद से इन पिचों को न्यूयॉर्क लाया गया था. ये पिचें टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेटों में से एक साबित हुई थी.

T20 World Cup, IND vs SA Live Score: रोहित, पंत और सूर्या आउट, विराट- अक्षर पटेल की जोड़ी मोर्चे पर, भारत 12.0 ओवर के बाद 93/3

गेल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह कम स्कोर वाला विश्व कप रहा है. और कभी-कभी विकेट भी धीमा हो जाता है. यह बल्लेबाजों का प्रारूप है… लेकिन इस टूर्नामेंट में समय-समय पर गेंदबाजों को बढ़त मिलती रही है. इस टी20 विश्व कप पर गेंदबाजों का काफी नियंत्रण रहा है. हम बेहतर पिचें देखना पसंद करेंगे. अमेरिका की पिचें ‘जेट लेग’ की तरह थीं. पिचों को ऑस्ट्रेलिया से लाने के बाद परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय नहीं मिला. इसलिए हमने कुछ कम स्कोर वाले मैच देखे.’

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने हालांकि अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए आईसीसी की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने शानदार काम किया. ट्रॉफी का अमेरिका दौरा और फिर वहां मैचों के आयोजन से खेल को बढ़ावा देना शानदार है. उन्होंने क्रिकेट को उस जगह पहुंचाया जहां फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल काफी लोकप्रिय है. उन्होंने विपणन के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा काम किया है.’ उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के बारे में कहा कि बारबाडोस का मैदान बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है. गेल ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में बारबाडोस बल्लेबाजों के लिए सबसे बेहतर जगह साबित हुआ है. उम्मीद है कि फाइनल में यहां बल्लेबाज रन बनाएंगे.’

Tags: Chris gayle, Icc T20 world cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article