17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

पीछे पत्नी का सपोर्ट, बगल में अवधेश, अखिलेश ने कैसे किया ओम बिरला पर प्रहार?

Must read


लखनऊः 18वीं लोकसभा के लिए बुधवार को स्पीकर के लिए चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी सांसद ओम बिरला को चुना गया. इसके बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने सदन में खड़े होकर उन्हें बधाई दी और अपना पक्ष रखा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बधाई दी. अखिलेश यादव के ठीक बगल में फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद और पीछे उनकी धर्मपत्नी व मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव मौजूद थीं. अखिलेश यादव ने बहुत ही विनम्रता पूर्वक अपनी बात रखी और हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष भी किया, जिसपर पूरा सदन हंस पड़ा.

अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा, ‘मैं आपको बधाई देता हूं और अपने सभी साथियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. आप जिस पद पर हैं, उससे गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. हमारा मानना ​​है कि यह बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगा और लोक अध्यक्ष जी, आप हर सदस्य और दल को समान अवसर और सम्मान देंगे. निष्पक्षता इस महान पद की बड़ी जिम्मेदारी है. हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज नहीं दबाई जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा होगी. लेकिन यह सत्ता पक्ष की ओर से भी होना चाहिए. सदन को आपके इशारों पर चलना चाहिए, न कि इसके विपरीत उन्हें अपना पक्ष रखने दीजिए.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article