-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

लोकसभा सांसद दानिश अली को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने फोन करके गालियां भी दीं – India TV Hindi

Must read


Image Source : ANI
लोकसभा सांसद दानिश अली

नई दिल्ली: लोकसभा सांसद दानिश अली को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। दानिश ने खुद इस बात की जानकारी दी है। दानिश ने बताया, ‘कल शाम मेरे मोबाइल पर कुछ कॉल आईं थीं। मैंने उन कॉल्स को अटेंड नहीं किया क्योंकि मैं एक मीटिंग में था। तभी घर पर मेरे लैंडलाइन पर कुछ फोन कॉल्स आईं। कॉल करने वाले ने मुझे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।’

दानिश के पीए ने कॉल रिकॉर्ड की

दानिश ने बताया, ‘मेरे पीए ने इसे रिकॉर्ड किया और हमें नंबर भी मिल गया क्योंकि वहां एक कॉलर आईडी थी। हमने दिल्ली पुलिस को फोन किया और एक टीम मेरे घर पहुंची। उनके पास एक शिकायत दर्ज कराई गई है। आज उनके द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई है। मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा। मैं जानता हूं कि ये मुझे चुप कराने की कोशिश है। लेकिन मैं नहीं डरूंगा।’

बसपा ने किया था सस्पेंड

दानिश अली उस वक्त काफी चर्चा में रहे थे, जब उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने सस्पेंड किया था। इस बारे में बसपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्रा ने एक पत्र जारी कर कहा था कि आपको (दानिश) अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ जाकर कोई बयानबाजी या काम ना करें लेकिन आप इसके बावजूद पार्टी के खिलाफ काम करते आ रहे हैं। इसलिए पार्टी हित में आपको बसपा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से झगड़ा हुआ था वायरल

लोकसभा में 21 सितंबर (गुरुवार) को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने यूपी के सांसद कुंवर दानिश अली के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया था। बीजेपी सांसद ने दानिश अली के लिए आपत्तिनजक शब्द कहे थे। सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटाया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, हरदा के SP हटाए गए 

दिल्ली शराब घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह को झटका, हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article