रायबरेलीः उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. इस बीच राहुल गांधी का नाम कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर ऐलान होने के बाद इस सीट की अहमियत इस चुनाव में और बढ़ गई है. राहुल गांधी शुक्रवार की दोपहर करीब 12.15 पर रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के नामांकन में सोनिया गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहेंगे. बता दें कि ये सभी लोग रायबरेली पहुंच गए हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के दौरान जुलूस के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ले ली है. कांग्रेस नेताओं ने 150 से अधिक गाड़ियों की प्रशासन से अनुमति ली है.
वहीं पार्टी के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोच-समझकर फैसला हुआ है. दोनों ही सीटों पर भारी बहुमत से जीतेंगे. इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा कि स्मृति ईरानी घबरायी हुई हैं. बता दें कि अमेठी में भी शुक्रवार को ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के.एल शर्मा नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत रायबरेली पहुंचने के बाद अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि अमेठी से भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं.
राहुल गांधी के रायबरेली सीट से मैदान में उतरने से अमेठी में एक दिलचस्प मुकाबला टल गया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी दूसरी बार मैदान में हैं. रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा.
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा
किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबी विश्वासपात्र हैं. वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. जब गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो किशोरी लाल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन हैं. बता दें कि अब पार्टी द्वारा घोषणा होने के बाद किशोरी लाल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को हराया था.
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:39 IST