20.3 C
Munich
Sunday, May 11, 2025

3 मई तक नहीं बढ़ता लॉकडाउन तो और बढ़ जाती बीमारी- सीएम केजरीवाल

Must read

नई दिल्ली

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई है। सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाता तो यह बीमारी और फैल सकती है। इसके अलावा मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इस नाजुक वक्त में हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयानों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, पोस्ट्स पर भी चिंता जताई है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 9 अप्रैल को 51 मामले सामने आए थे। वहीं 10 अप्रैल को 183, 11 अप्रैल को 166, 13 अप्रैल को 356 केस बढ़ गए। यह चिंता का विषय है। इसके लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 47 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। जहां 3 से ज्यादा केस होते हैं उस एरिया को हम पूरी तरह से सील कर देते हैं। इसके अलावा इन इलाकों में ऑपरेशन शील्ड लागू किया जाता है, ताकि संक्रमण न फैले। सेनेटाइजेशन के लिए 60 मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें से 10 जापान से मंगवाई गई हैं। वहीं 14,000 फुट-वॉरियर्स की टीम सक्रिय है, जो लोगों के घर-घर में जाकर वायरस के संक्रमण से बचाने के काम में जुटे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को वे कंटेनमेंट जोन का दौरा करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article