12.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

6 टीमें… 4 वेन्यू, 5 भारतीय कप्तान, कहां लगने जा रहा दिग्गजों का जमावड़ा?

Must read


नई दिल्ली. भारत में क्रिकेट का फीवर शुरू हो चुका है. एक ओर जहां देश में दलीप ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है तो दूसरी ओर, भारत बनाम बांग्लादश के बीच टेस्ट सीरीज का भी आगाज हो चुका है. इन सबके बीच अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन शुक्रवार (20 सितंबर) से देश के चार अलग अलग शहरों में होने जा रहा है. इस लीग में हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन सहित दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना और इरफान पठान के अलावा और भी कई अन्य पूर्व क्रिकेटर फिर से मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. इस दौरान 25 मैच खेले जांएगे. फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को गुजरात ग्रेट्स का कप्तान बनाया गया है जबकि सुरेश रैना (Suresh Raina) तोयम हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल इंडिया कैपिटल्स की अगुआई करेंगे वहीं इरफान पठान कोर्णाक सूर्या ओडिशा की कप्तानी करेंगे. हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स के कप्तान होंगे. तीन मैच दोपहर 3:00 बजे से खेले जाएंगे जबकि बाकी के मुकाबले शाम 7:00 बजे से होंगे.

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैच कब से खेले जाएंगे?

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैच शुक्रवार (20 सितंबर) से खेले जाएंगे.

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली कोणार्क सूर्या बनाम हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के बीच होगा.

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मैच कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मैच जोधपुर में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 मैचों का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर किया जाएगा?

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग किस ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं?

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

    FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:59 IST



    Source link

    - Advertisement -spot_img

    More articles

    - Advertisement -spot_img

    Latest article