0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

HIGHLIGHTS : 27 नवंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

Must read




नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुसार पीएम मोदी ने पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और  राज्यसभा सत्र चले और फिर दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. यहां आपको बता दें  कि 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ है और इस वजह एक से विशेष कार्यक्रम  का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम संविधान में किया जाएगा. 

शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल समेत पेश किए जाएंगे 16 विधेयक

सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. ऐसे में आसार हैं कि वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिन्हें लोकसभा में पिछले सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ऐतराज कर सकते हैं. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.

HIGHLIGHTS



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article