12.2 C
Munich
Tuesday, April 8, 2025

Stock Market LIVE Updates: ट्रंप टैरिफ का टेरर: क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर

Must read




नई दिल्ली:

Stock Market LIVE Updates:  ट्रंप टैरिफ के चलते ग्लोबल मार्केट में छाए तनाव और ट्रेड वॉर की आशंका की वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 7 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिल रही है.सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3, 939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर आ गया था. यह जून की शुरुआत के बाद से  शेयर बाजार में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. 

वहीं,  दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 3,350 अंक गिरकर 72,014 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 1,075 अंक टूटकर 21,828 पर ट्रेड कर रहा था. इस बिकवाली के चलते BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 20.16 लाख करोड़ रुपये घट गया है और अब ये 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटस, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी में सबसे अधिक गिरावट है.

Stock Market LIVE Updates:
 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article