Last Updated:
Legends League Cricket 2025: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे सीजन की तारीख आ गई है. इस लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना, क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटर खेलते नजर आ सकते हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी के साथ इरफान पठान और हरभजन सिंह.
लीग के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने कहा, ‘हमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे सत्र की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इस साल, हम ज्यादा मैचों, ज्यादा आयोजन स्थलों और दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े पूल के साथ इसे अधिक आकर्षक बना रहे हैं.’ यह टूर्नामेंट कई शहरों में आयोजित किया जाएगा. जल्दी ही आयोजन स्थलों और कार्यक्रम के साथ ही टीमों की संरचना और प्रमुख खिलाड़ियों की घोषणा भी की जाएगी.
पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट में छह टीमों ने हिस्सा लिया था. इनमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात ग्रेट्स, कोणार्क सूर्या ओडिशा, मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपरस्टार्स और अल्टीमेट हैदराबाद शामिल थीं. सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक और इयान बेल इन टीमों की कप्तानी करते नजर आए थे. इस टी20 टूर्नामेंट के पिछले सत्र में गौतम गंभीर, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर जैसे खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें