8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

कल रात मैंने अपनी पत्नी से बात की, ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान का खुलासा

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए आज यानी रविवार (25 अगस्त) का दिन ऐतिहासिक है. नजमुल हुसैन शंटो की अगुआई में बांग्लादेशी टाइर्ग्स ने पाकिस्तान में जाकर इतिहास कायम किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में मात दी है. इस यादगार जीत से शंटो काफी खुश हैं. जीत के बाद उन्होंने कहा कि रावलपिंडी टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद यानी कल रात उन्होंने अपनी पत्नी से जीत को लेकर बातचीत की थी. शंटो ने बताया कि उनकी पत्नी ने कहा कि अगर हम यहां जीतते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. बांग्लादेश को 14वें प्रयास में पाकिस्तान पर टेस्ट में जीत नसीब हुई है. इससे पहले उसे 12 टेस्ट मैच में हार मिली थी.

जीत के बाद नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने कहा, ‘ यह जीत बहुत खास है, कल रात मैंने अपनी पत्नी से बात की. उसने कहा कि अगर हम जीतते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा. और सौभाग्य से, हम आज जीत गए. यह बहुत बड़ी बात है, हम यहां कभी नहीं जीते थे. लेकिन हमने सीरीज की शुरुआत से पहले ही इस पर भरोसा था और हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. खास तौर पर पिछले 10-15 दिनों में हमने वाकई कड़ी मेहनत की है. इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है. नाहिद ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. शाकिब भी अच्छे थे और मेहदी ने काफी नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की. उसने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की.’

191 रन की खेली पारी, फिर दिखाई दरियादिली, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की धनराशि कर दी दान

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा

बांग्लादेश ने सातवें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा था. बांगलादेश ने इस लक्ष्य को सातवें ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया. पहली पारी 448 रन पर घोषित करने के बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाने के बाद 117 रन की बढ़त हासिल की थी. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 जबकि शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लिए. पहली पारी में 191 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

‘मुशफिकुर रहीमन थकते नहीं हैं’
बकौल मुशफिकुर, ‘ लंबे समय के बाद खेलना एक सलामी बल्लेबाज के लिए मुश्किल था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने (शदमान) और जाकिर ने बल्लेबाजी की, उससे हमारी टीम को वाकई मदद मिली. उम्मीद है कि वे अपना फॉर्म जारी रखेंगे. मुशफिकुर ने पिछले 15-17 सालों में वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. और वह थकते नहीं हैं. वह उसी इंटेंसिटी के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने इन परिस्थितियों में वाकई बहुत अच्छा खेला. मैं न केवल उन्हें बल्कि हमारी टीम के सभी पंद्रह सदस्यों को इसका श्रेय देता हूं.’

Tags: Pakistan vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article